Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IND vs SA BCCI ने दी शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट, बताया कब लौटेंगे मैदान में

By
On:

BCCI :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में दर्द की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. BCCI ने गिल की चोट को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी की है, जो भारतीय फैंस के लिए चिंता और उम्मीद दोनों लेकर आई है.

कैसे लगी शुभमन गिल को चोट

घटना तब हुई जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए एक स्वीप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ और वह तुरंत दर्द से परेशान नजर आए. गिल अपनी गर्दन को दाएं-बाएं घुमा नहीं पा रहे थे, जिसके कारण फिजियो टीम मैदान पर आई और कुछ देर बातचीत के बाद गिल मैदान से रिटायर हर्ट होकर लौट गए.

BCCI ने क्या कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने बताया कि शुभमन गिल को नेक स्पैज्म यानी गर्दन की मांसपेशियों में जकड़न हुई है. मेडिकल टीम उन पर लगातार नजर रख रही है और उनकी स्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा कि क्या वे दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं. फैंस को उम्मीद है कि कप्तान जल्द ठीक होकर टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

भारतीय पारी की शुरुआत रही निराशाजनक

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में केवल 159 रनों पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर मार्को यानसन की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए. तीसरे नंबर पर आए वॉशिंगटन सुंदर से भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल 29 रन बनाकर आउट हो गए.

शुभमन गिल चार रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वह भी ज्यादा समय नहीं टिक सके. के एल राहुल 39 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर मार्कराम को कैच दे बैठे. रविंद्र जडेजा 27 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए और ध्रुव जुरेल सिर्फ 14 रन बना सके.

Read Also:Hyundai Venue HX8 Review खरीदने से पहले पूरी जानकारी जान लीजिए

कब तक वापसी कर सकते हैं गिल

BCCI के मुताबिक, शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला चिकित्सा टीम की रिपोर्ट के बाद होगा. यदि दर्द कम होता है और वह अपनी गर्दन को सामान्य रूप से मूव कर पाते हैं, तो वे अगले सेशन में बैटिंग करने लौट सकते हैं. फिलहाल भारतीय फैंस उनकी पूरी तरह ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com

13 thoughts on “IND vs SA BCCI ने दी शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट, बताया कब लौटेंगे मैदान में”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News