Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BCCI का बड़ा बयान: श्रेयस अय्यर की तबीयत पर आया अपडेट, अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब हालत स्थिर

By
On:

Shreyas Iyer Injury Update in Hindi: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के फैन्स के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल होने के बाद अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब बीसीसीआई (BCCI) ने उनकी हेल्थ को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं

तीसरे वनडे में लगी थी गंभीर चोट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी। चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रिब इंजरी (Rib Injury) के साथ आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) की समस्या हुई, जिसके चलते उन्हें ICU में भी रखा गया। इस खबर के बाद फैंस में चिंता बढ़ गई थी।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी जानकारी

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा,

“श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पसलियों में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्कैन में एब्डॉमिनल इंजरी (Abdominal Injury) की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि अय्यर मेडिकली स्थिर हैं और डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है।

सिडनी और भारत के विशेषज्ञ कर रहे हैं इलाज

बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार, श्रेयस अय्यर का इलाज सिडनी और भारत दोनों जगह के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से किया जा रहा है।
वहीं भारतीय टीम के डॉक्टर भी सिडनी में उनके साथ हैं और उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

फैन्स के लिए राहत की खबर

श्रेयस अय्यर की चोट की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
अब बीसीसीआई के इस बयान से फैंस को राहत मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है और वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।

Read Also:Honda Gold Wing: सिर्फ 85 हजार रुपए में घर लाएं 180 की टॉप स्पीड वाली लग्जरी बाइक, जानिए पूरी जानकारी

क्या अगले सीरीज में खेल पाएंगे श्रेयस अय्यर?

बीसीसीआई के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की रिकवरी के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि वह टीम इंडिया की अगली सीरीज में शामिल होंगे या नहीं।
फिलहाल उनकी प्राथमिकता पूरी तरह ठीक होना है। अगर उनकी स्थिति में सुधार जारी रहा, तो वह दिसंबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News