Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BBL 2025-26: रविचंद्रन अश्विन की एंट्री बिग बैश लीग 2025-26 में, सिडनी थंडर से खेलते दिखेंगे भारतीय दिग्गज

By
On:

BBL 2025-26:टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन अब बिग बैश लीग 2025-26 (BBL) में जलवा बिखेरते दिखेंगे। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लगभग तय माने जा रहे हैं कि इस सीज़न में सिडनी थंडर की ओर से खेलेंगे।

IPL से संन्यास के बाद अब विदेशी लीग में वापसी

अश्विन ने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फिर हाल ही में IPL से भी संन्यास ले लिया था। इसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर BBL खेलते हुए नज़र आएंगे। माना जा रहा है कि उनके अनुभव से सिडनी थंडर की टीम को बड़ा फायदा होगा और टीम का बॉलिंग अटैक और मज़बूत होगा।

ऑस्ट्रेलिया में अश्विन का अनुभव

अश्विन ने भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में कई यादगार मैच खेले हैं। उनकी स्पिन गेंदबाज़ी वहां के बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा चुनौती रही है। थंडर मैनेजमेंट का मानना है कि उनकी मौजूदगी से न सिर्फ टीम का प्रदर्शन सुधरेगा बल्कि यंग प्लेयर्स को भी उनसे सीखने का मौका मिलेगा।

333 टी20 मैचों का धाकड़ रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 333 टी20 मैचों में 317 विकेट झटके हैं और 1233 रन भी बनाए हैं। वह बॉल और बैट दोनों से मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि विदेशी लीग्स में उनकी डिमांड बनी हुई है।

पिछले सीज़न चैंपियनशिप से चूकी सिडनी थंडर

सिडनी थंडर ने BBL 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को होबार्ट हरिकेन्स से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम किसी भी हाल में ट्रॉफी जीतने का इरादा रखेगी। थंडर ने इससे पहले 2015-16 सीज़न में खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़िए:हेल्दी ईवनिंग स्नैक: उबली मूंगफली की चाट रेसिपी

सिडनी थंडर की संभावित टीम

सिडनी थंडर स्क्वॉड में इस समय डेविड वॉर्नर, शादाब खान, लॉक्की फर्ग्यूसन, सैम बिलिंग्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब अश्विन के जुड़ने से टीम और मज़बूत होगी और इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News