Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

BB 19 Weekend Ka vaar: बिग बॉस 19: वीकेंड का वार में सलमान खान का बड़ा धमाका, गौऱव खन्ना पर मंडराया एविक्शन का खतरा

By
On:

BB 19 Weekend Ka vaar:बिग बॉस सीजन 19 का आज का एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की पिछले दो हफ्तों की परफॉर्मेंस का रिव्यू करेंगे। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट गौऱव खन्ना का चेहरा कालिख से पुता हुआ दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि आज गौऱव का सफर बिग बॉस हाउस से खत्म हो सकता है।

 

प्रोमो में दिखा गौऱव और बसीर का झगड़ा

शनिवार को रिलीज हुए प्रोमो में सलमान खान की झलक दिखाई गई। इसमें बसीर अली और गौऱव खन्ना के बीच जमकर बहस होती दिखी। बसीर ने गुस्से में गौऱव से पूछा – “चार हफ्तों में तुमने किया ही क्या है?” वहीं गौऱव ने जवाब दिया कि वे अपना गेम अपने अंदाज़ में खेलना चाहते हैं। प्रोमो में गौऱव के चेहरे पर क्रॉस मार्क और कालिख साफ नज़र आई, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनका एविक्शन हो सकता है।

घर को मिला नया कैप्टन

बीते एपिसोड में बिग बॉस हाउस को नया कैप्टन मिल गया है। अभिषेक बजाज अब घर के कप्तान बन गए हैं और उनका बदला हुआ अंदाज़ सभी को दिखाई दे रहा है। अभिषेक और उनकी दोस्त अशनूर के बीच नजदीकियों की चर्चा भी जोरों पर है। कप्तानी टास्क में अभिषेक ने बेहतरीन परफॉर्म किया और आमाल मलिक को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।

आमाल मलिक की कप्तानी छिनी

पिछले हफ्ते तक घर के कैप्टन आमाल मलिक थे। उन्होंने कप्तानी टास्क में अच्छा प्रदर्शन किया था और सेकंड पोज़िशन पर रहे थे। हालांकि, इस बार अभिषेक ने बाजी मार ली और घर की कमान अपने हाथों में ले ली। अब देखना होगा कि नए कैप्टन अभिषेक का गेम किस तरह आगे बढ़ता है।

सलमान खान की वापसी

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते सलमान खान शो में नज़र नहीं आए थे। उनकी जगह फराह खान ने घरवालों से बातचीत की थी। लेकिन अब सलमान खान अपनी फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग खत्म करके लौट आए हैं और आज बिग बॉस 19 के मंच पर धमाकेदार वापसी करेंगे।

यह भी पढ़िए:Flipkart Big Billion Days: अब iPhone 17 मिलेगा घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में – जानिए नई सुविधा

वीकेंड का वार में लगेगा मसालेदार तड़का

आज का वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए पूरी तरह धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान घरवालों को फटकार लगाएंगे, उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठाएंगे और गेम में नया ट्विस्ट भी ला सकते हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सच में गौऱव खन्ना घर से बाहर होंगे या यह सिर्फ एक गेम का हिस्सा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News