BB 19 का ताज़ा एपिसोड गुस्से, आंसुओं और झगड़ों से भरपूर रहा। गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान ऐसा हंगामा हुआ कि फरहाना भट्ट घर की विलेन बन गईं। पूरे घरवालों ने फरहाना पर ताने कसे, लेकिन उन्होंने अपने फैसले से पीछे हटने से इनकार कर दिया। वहीं, गुस्से में अमाल मलिक ने उनका खाना तक फेंक दिया और प्लेट तोड़ दी।
घर में पहुंची चिट्ठियां, शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क
एपिसोड की शुरुआत “लेटर फ्रॉम होम” टास्क से हुई, जिसमें हर कंटेस्टेंट को अपने परिवार की ओर से एक पत्र मिला। जो प्रतियोगी कैप्टेंसी रेस में बने रहना चाहता था, उसे किसी और का पत्र फाड़ना था। इसी दौरान फरहाना भट्ट को नीलम गिरी का लेटर मिला, जिसे उन्होंने बिना हिचकिचाहट फाड़ने का फैसला किया। इसी बात ने पूरे घर में बवाल मचा दिया।
नीलम गिरी फूट-फूट कर रोईं
टास्क के नियम के मुताबिक, अगर कोई कंटेस्टेंट दूसरे का पत्र लौटा देता है, तो वह कैप्टेंसी रेस से बाहर हो जाता है। फरहाना ने जीत की चाह में नीलम का पत्र फाड़ दिया। नीलम ने उन्हें बार-बार मना किया — “प्लीज़ ऐसा मत करो” — लेकिन फरहाना नहीं मानीं और लेटर श्रेडर में डाल दिया। यह देखकर नीलम टूट गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं। घरवालों का माहौल भावनात्मक होते-होते उग्र हो गया।
फरहाना के खिलाफ फूटा घरवालों का गुस्सा
फरहाना ने खुद को बचाते हुए कहा, “हर किसी को अपने तरीके से खेलने का हक है।” लेकिन बाकी घरवाले इस बात से सहमत नहीं हुए। तान्या मित्तल गुस्से में फरहाना के पास आईं और बोलीं, “तुम्हें इससे क्या मिला?” कुनिका ने भी पूछा, “तुम्हारी दुश्मनी आखिर किससे है?” इस पर घर में माहौल और भी गरमाता गया।
अमाल मलिक ने फेंका खाना, तोड़ी प्लेट
घटना का क्लाइमेक्स तब आया जब फरहाना अकेले बैठकर खाना खा रही थीं। तभी अमाल मलिक उनके पास आए और बोले, “थोड़ी शर्म करो।” फरहाना ने जवाब दिया, “जब लगेगा, तब कर लूंगी।” बस इतना सुनते ही अमाल भड़क गए और गुस्से में फरहाना का खाना और पानी फेंक दिया। उन्होंने अपनी प्लेट भी तोड़ दी। यह पल घर में सबको हैरान कर गया।
Read Also:भगवंत मान का ऐलान: पंजाब में दुनियाभर की कंपनियाँ करेंगी निवेश, बनेगा नया इंडस्ट्रियल हब
क्या अब फरहाना होंगी नई कप्तान या होंगी सबके निशाने पर?
अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि क्या फरहाना की यह जिद्द उन्हें कप्तानी दिलाएगी या वे घर में सबकी दुश्मन बन जाएंगी। उनके करीबी दोस्त बसीर अली भी अब इस हालात में क्या कदम उठाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। बिग बॉस का यह एपिसोड एक बार फिर साबित करता है कि घर के अंदर भावनाएं और खेल दोनों ही पल-पल बदलते रहते हैं।





