Battlegrounds Mobile India ने भारत में आधिकारिक कमबैक कर लिया है। अब यूजर्स चुनिंदा ऐप स्टोर से चुनिंदा ऐप स्टोर से Battlegrounds Mobile India 2.5 वर्जन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि Battlegrounds Mobile India 2.5 वर्जन में नया मैप और कई इन-गेम इवेंट मिलेंगे। साथ ही इसमें 4 रिवॉर्ड भी देखने को मिलेंगे और फ्री परमानेंट स्किन भी शामिल है।
यह भी पढ़े – अब Bajaj चेतक स्कूटर लेने के लिए आपको चाहिए मात्र 3499 रूपये इतने में घर पहुच जाएगा आपका राजा स्कूटर घर
क्या है Battlegrounds Mobile India की टाइमिंग
बता दें कि भारत सरकार ने कहा था कि क्राफ्टन पर लिमिटेड टाइम किया जाए। इसके बाद नया अपडेट सामने आया है और अब लेटेस्ट वर्जन में 18 साल से कम उम्र वाले युवा सिर्फ 3 घंटे खेल सकेंगे। वहीं 18 साल से ज्यादा आयु के युवा को 6 घंटे का समय दिया गया है।
Battlegrounds Mobile India 2.5 वर्जन का नया मैप
बता दें कि BGMI 2.5 वर्जन में नया मैप लॉन्च किया गया है, जो Nusa नाम से जाना जाता है और ट्रॉपिकल जोन में मौजूद है। यह एक miniature मैप होगा, जो स्क्रीन एक कॉर्नर पर नजर आएगा। मैप्स को लिमिटेड समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसी के साथ मैप्स में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें नई जिपलाइन और ऐलेवेटर्स शामिल है। इसे आइलैंड पर क्विक ट्रांस्पोर्टेशन के लिए रखा गया है। इसी के साथ मैप्स में Super Recall फीचर, New weapons और नए व्हीकल मिलेंगे।
यह भी पढ़े – खेत में तालाब बनाने का उठाये लाभ सरकार देगी 75% पूरा खर्चा किसानो को बस करना है आवेदन
मौजूदा मैप्स भी अपडेट
वहीं Nusa मैप्स के साथ-साथ मौजूदा मैप्स को भी अपडेट किया गया है। वैसे पहले से मौजूद कई मैप्स में नया टेक्स्चर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही नई सप्लाई शॉप भी दिख सकती है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.