सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Bathroom Me Cobra – बैतूल। घर के वॉशरूम में कोबरा दिखाई देने से परिवार के लोगों में हडक़म्प मच गया था। इसकी सूचना तत्काल ही सर्व मित्र को दी जिसके बाद सर्पमित्र मौके पर पहुंचा और कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। Bathroom Me Cobra
- ये खबर भी पढ़िए :- King Cobra Ka Video : पेड़ पर लिपटे 12 फीट विशालकाय किंग कोबरा सांप के रेस्क्यू का वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश विश्वकर्मा निवासी अंबेडकर वार्ड के मकान में शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के करीब जब उनकी बच्ची वॉशरूम गई हुई थी तो उसने देखा की वहां सांप है। बच्ची चीखती हुई वॉशरूम से बाहर आई और इसके बाद अपने परिजनों को बताया। बच्ची सांप से बाल बाल बच गई।
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी सूचना मिलते ही सर्पमित्र घटना स्थल पर पहुंचा जब तक सांप वॉशरूम से किचन तक पहुंच गया था। इसके बाद सर्पमित्र ने किचन से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है। फिलहाल इस पूरी घटना में गनीमत की बात कह रही थी जहरीले कोबरा सांप ने किसी को भी नहीं डंसा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। Bathroom Me Cobra
2 thoughts on “Bathroom Me Cobra : घर के वॉशरूम में कोबरा दिखाई देने से मचा हडक़मप”
Comments are closed.