Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bathroom geyser safety tips: रोज़ की यही छोटी गलती बन सकती है जानलेवा

By
On:

Bathroom geyser safety tips: सर्दियों में गर्म पानी के लिए गिजर हर घर की जरूरत बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाते समय गिजर चालू रखना आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है? हर साल ठंड के मौसम में गिजर ब्लास्ट, करंट लगने और बाथरूम में आग लगने की खबरें सामने आती हैं। हैरानी की बात यह है कि इन हादसों की वजह कोई बड़ी खराबी नहीं, बल्कि हमारी रोज़ की एक आम सी लापरवाही होती है।

गिजर ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण

जब गिजर चालू रहता है, तो उसके अंदर लगी हीटिंग रॉड लगातार पानी गर्म करती रहती है। नहाते समय अगर गिजर बंद न किया जाए, तो अंदर का तापमान और प्रेशर लगातार बढ़ता रहता है। कई बार सेफ्टी वाल्व ठीक से काम नहीं करता और ज्यादा दबाव के कारण गिजर फट सकता है। अगर यह हादसा नहाते समय हो जाए, तो गंभीर चोट या जान जाने तक का खतरा रहता है।

करंट लगने का खतरनाक खेल

बाथरूम वैसे ही गीली जगह होती है और वहां बिजली का इस्तेमाल पहले से जोखिम भरा माना जाता है। गिजर ऑन होने का मतलब है कि पानी और बिजली एक साथ मौजूद हैं। अगर गिजर की अर्थिंग सही नहीं है, वायरिंग ढीली है या गिजर पुराना है, तो पानी में करंट उतर सकता है। गीला शरीर बिजली को जल्दी पकड़ता है, जिससे हादसा पल भर में हो सकता है।

थर्मोस्टेट खराब होने का जोखिम

गिजर को लंबे समय तक चालू रखने से उसका थर्मोस्टेट खराब हो सकता है। थर्मोस्टेट का काम तापमान को कंट्रोल करना होता है। अगर यह खराब हो जाए, तो गिजर ओवरहीट हो जाता है। यही ओवरहीटिंग आगे चलकर ब्लास्ट या आग लगने की वजह बनती है, जिसे लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।

वायरिंग और शॉर्ट सर्किट की समस्या

नहाते वक्त बाथरूम में भाप और नमी भर जाती है। अगर इस दौरान गिजर चालू रहे, तो उसकी वायरिंग जल्दी खराब होने लगती है। नमी के कारण तारों की इंसुलेशन कमजोर पड़ जाती है और शॉर्ट सर्किट या करंट लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

Read Also:Astro Tips: क्यों कहा जाता है ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’? क्या वाकई तीन लोग मिलकर काम बिगाड़ देते हैं? जानिए पूरा सच

गिजर इस्तेमाल करते समय जरूरी सावधानियां

अगर आपको बहुत गर्म पानी चाहिए, तो नहाने से पहले गिजर ऑन करें और पानी गर्म होते ही उसे बंद कर दें। बाथरूम में सही वेंटिलेशन रखें, खिड़की या एग्जॉस्ट फैन जरूर चलाएं। गिजर की वायरिंग, अर्थिंग और MCB या RCCB का होना बेहद जरूरी है। बहुत पुराना या पानी टपकाने वाला गिजर इस्तेमाल न करें।

For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “Bathroom geyser safety tips: रोज़ की यही छोटी गलती बन सकती है जानलेवा”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News