Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baraat Ka Video | बारात में जलते फटाके रख कर के नाचने लगा लड़का 

By
On:

देखते ही देखते मच गई भगदड़ 

Baraat Ka Video – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी जलते पटाखों का डिब्बा अपने सिर पर रखकर डांस कर रहा है। इस वीडियो में एक बारात के माहौल में पुरुषों का नृत्य दिखाया गया है, जब एक व्यक्ति पटाखों का डिब्बा उठा कर अपने सिर पर रख लेता है। नशे में धुत्त इस व्यक्ति ने अफवाह में कुछ सेकंड के लिए डिब्बा सिर पर रखकर नृत्य किया, जिसके दौरान चिंगारी निकलती है। फिर अचानक उसकी हुड़ी में आग लग जाती है, जिससे वह गिर जाता है और पटाखों का डिब्बा दूर फेंक देता है।

लड़के की शरारत पड़ी भारी | Baraat Ka Video 

एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते समय हिंदी में टिप्पणी की, “ऐसे शरारती लोग ही बारात को बिगाड़ देते हैं।” वीडियो का शूटिंग स्थल अभी तक जाना नहीं गया है। इसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर साझा होने के बाद से यह 164,000 से अधिक बार देखा गया है और इस पर बहुत सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं।

लोगों ने दिए रिएक्शन | Baraat Ka Video 

वायरल हो रही वीडियो लोगों को ऐसी असमझदार हरकतों से सतर्क होने के लिए प्रेरित कर रही है। इस क्लिप पर टिप्पणी करते हुए, एक यूजर ने उस व्यक्ति को “जोखिम के खिलाड़ी” कहा, जबकि एक और यूजर ने टिप्पणी में जिक्र किया कि “यहां कैमरामैन बहुत भाग्यशाली था”।

Source Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Baraat Ka Video | बारात में जलते फटाके रख कर के नाचने लगा लड़का ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News