Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बप्पा का आशीर्वाद! ‘कुली’ की कमाई में उछाल, ‘महावतार नरसिम्हा’ बना सरप्राइज पैकेज

By
On:

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन ही फिल्मों का जोर देखने को मिल रहा है। इनमें एक ओर हैं दो बड़ी फिल्में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’। वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर 34 दिनों से टिकी ‘महावतार नरसिम्हा’ है। अब जानते हैं कि बुधवार को किस फिल्म ने की कितनी कमाई।

कुली
रजनीकांत के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज हुई एक्शन पैक्ड फिल्म ‘कुली’ अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बुधवार को अपने 14वें दिन 5.56 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 3.65 करोड़ रुपए ही रहा था। ऐसे में ‘कुली’ को गणेश चतुर्थी की छुट्टी का फायदा मिला। अब 14 दिनों में ‘कुली’ का कुल कलेक्शन 269.81 करोड़ रुपए हो गया है।

वॉर 2
दूसरी ओर ‘कुली’ के साथ ही रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बनी तो है, लेकिन फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलावर को 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली ‘वॉर 2’ बुधवार को सिर्फ 2.50 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। इस तरह से 14 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 229.75 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है।

वॉर 2 पर भारी पड़ रही कुली
दोनों ही फिल्में दो हफ्ते लगभग बिता चुकी हैं, लेकिन इस दौरान रजनीकांत की ‘कुली’, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ पर लगातार भारी पड़ रही है। पहले हफ्ते जहां कुली ने 229.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं ‘वॉर 2’ सिर्फ 204.25 करोड़ रुपए ही जुटा पाई थी। अब दूसरे हफ्ते में भी ‘कुली’ ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रही है। 

महावतार नरसिम्हा
‘वॉर 2’ और ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ अपनी रिलीज के 34 दिन बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर उछाल देखने को मिली। मंगलवार को 1.75 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बुधवार को अपने 34वें दिन 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह से 34 दिनों में ‘महावतार नरसिम्हा’ की कुल कमाई 237.10 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News