बैतूल – Bank Me Nikla Khatarnak King Cobra – बारिश के बाद लगातार सांप निकलने की खबरें आ रही हैं और सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। शनिवार को एक बैंक की शाखा में खतरनाक कोबरा सांप निकलने से हडक़म्प मच गया। सांप को देखकर बैंक का स्टाफ भी दहशत में आ गया था।
बैंक में निकला किंग कोबरा(Bank Me Nikla Khatarnak King Cobra)
मंडईबुजुर्ग में एचडीएफसी बैंक की शाखा में शनिवार को अचानक ही 5 फीट से अधिक लंबाई का कोबरा सांप निकला और रेंगते हुए बाहर निकल गया। इस दौरान बैंक के स्टाफ ने इस कोबरा सांप का वीडियो भी बनाया। बैंक के कैशियर वीरेंद्र चिल्हाटे ने बताया कि काले रंग का पांच फीट से ज्यादा लंबा कोबरा देखकर पूरा स्टाफ दहशत में आ गया था। बैंक से बाहर निकलकर यह कोबरा बाजू में बीएसएनएल ऑफिस के स्टोर रूम में चला गया।
2 घंटे तक चली तलाश(Bank Me Nikla Khatarnak King Cobra)
लगभग दो घंटे तक इस सांप की तलाश की जाती लेकिन वह नहीं मिला। श्री चिल्हाटे ने यह भी बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि इन सांपों का जोड़ा मंडईबुजुर्ग में घूमते हुए दिखाई देते रहता है लेकिन अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। कल ही गांव के बाहर एक ग्रामीण को कोबरा दिखाई दिया।