बैतूल- Bandiyon Ko Bandhi Rakhi – विभिन्न अपराधों में जिला जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनें रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांध सकी थी। लेकिन रक्षाबंधन की देर शाम प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा आदेश दिए जाने के बाद शुक्रवार को बंदियों को राखी बांधने के लिए बहनें जिला जेल में पहुंची और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। वहीं भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान बहनों ने भाईयों को को राखी, रूमाल, फल (दो नग) एवं टीका हेतु कुमकुम सामग्री भेंट की।
जेल प्रबंधन ने इसके लिए सभी बहनों से राखी व अन्य सामग्री लेकर बैरक तक पहुंचाया। बता दें कि बैतूल जिला जेल में इस समय 485 बंदी निरुद्ध है। इनमें 453 पुरुष और 32 महिलाए बंद है। रक्षाबंधन पर मुलाकात के लिए दर्जनों महिलाए पहुंची। इसके लिए जेल प्रबंधन ने व्यापक इंतजाम किए थे। ताकि महिलाओं की बंदियों से आसानी से बात हो सके। मुलाकात के लिए करीब 200 महिलाएं और परिजन पहुंचे, जिन्होंने 100 कैदियों को राखी पहुंचाई।