Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Ka Video – खिड़की वाली सीट पर बैठ कर बंदर ने किया सफर 

By
On:

30 Km की यात्रा का उठाया लुत्फ़ 

Bandar Ka Videoआप सभी एक बात तो बहुत अच्छे से जानते हैं की बंदर एक ऐसा जानवर है जो को नकलची होता है और काफी उत्पाती भी होता है। इसीलिए सोशल मीडिया पर अक्सर बंदरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बंदर बस में सफर करते हुए नजर आ रहा है।  

मंकी की बस यात्रा | Bandar Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक मंकी बड़ी आराम से एक बस के विंडो सीट पर बैठकर यात्रा कर रहा है। सीट पर उसके पास एक बिस्किट का पैकेट भी है। मंकी बड़े मज़े से बस के बाहर का दृश्य देख रहा है। कुछ देरों तक मंकी सीट पर बैठा रहता है, फिर कुछ समय बाद वह विंडो के शीशे को पकड़कर विंडो के किनारे पर चढ़कर बैठ जाता है। इस 1:18 मिनट के वीडियो में आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको बस में यात्रा कर रहे अन्य यात्रीगण की भी आवाज़ें सुनाई देंगी।

वायरल हो रहा है वीडियो | Bandar Ka Video

इस वीडियो को @NanuVokkaliga नामक एक यूजर ने 4 अक्टूबर को साझा किया था, और अब यह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्मों पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि बंदर किसी को भी बस में परेशान नहीं कर रहा है। वह सीट पर आराम से बैठा है और बस की खिड़की के बाहर का दृश्य देख रहा है। लोग इस वीडियो को आनंद से देख रहे हैं।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News