Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Ka Desi Jugaad – बंदर ने झूला झूलने लगाया तगड़ा दिमाग 

By
Last updated:

एक बंदर बाल्टी में बैठा तो दूसरे ने झूला झुलाया 

Bandar Ka Desi Jugaadआज कल सोशल मीडिया पर तमाम तरह के देसी जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो की काफी हैरान करने वाले होते हैं। मगर अब इस जुगाड़ की कड़ी में इंसानों का साथ जानवर भी आ गए हैं।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बंदर बाल्टी में बैठ कर झूला झूलते नजर आ रहा है। 

बंदरों ने झूला झूलने लगाया जुगाड़ | Bandar Ka Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक पार्क में दो बंदर मौजूद है और जिसमे से एक बंदर बाल्टी में बैठा हुआ है, फ्रेम में आप आगे देखेंगे की एक हाथ नजर आ रहा है जो बाल्टी में बैठे बंदर को झूला दे रहा है। वहीं पास खड़ा दूसरा बंदर बाल्टी पकडे हुए है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Bandar Ka Desi Jugaad 

बंदरों का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वीरा हो रहा है ,साथ ही इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Bandar Ka Desi Jugaad – बंदर ने झूला झूलने लगाया तगड़ा दिमाग ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News