Bandar Aur Saanp Ka Video – सांप को देखते ही बन्दर की हालत हुई ख़राब, उछल कर दूर भागा  

By
On:
Follow Us

Bandar Aur Saanp Ka Videoबंदर ऐसे काफी शरराती होते हैं और यहाँ वहां उछल कुंद भी करते रहते हैं। कई बार आपने देखा होगा की जब हम हमारे घर की छत पर किसी भी तरह की चीज सूखने डालते हैं तो बंदर आ कर के उस पर हाथ साफ़ कर जाते हैं।

लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो हैरान करने वाला है दरअसल आप वीडियो में देखेंगे की कैसे एक बंदर रोटी के लालच में आ जाता है और उसके पास भी पहुँच जाता है लेकिन जैसे ही वो रोटी उठाता है तो उसका सामना सांप से हो जाता है जिसके बाद बंदर उछल कर दूर भागता है। 

बंदर के साथ हो गया प्रैंक | Bandar Aur Saanp Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बंदर के साथ कुछ लोगों ने प्रैंक किया है. एक रोटी को एक नकली सांप के साथ बांध दिया जाता है. रोटी के चक्कर में बंदर जैसे ही उसे पकड़ता है तो अचानक सहम जाता है |

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से गुस्से में हैं. एक यूज़र ने भड़कते हुए कहा- किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कुछ भी हो, मगर इस तरह की हरकत बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 

वायरल हो गया वीडियो | Bandar Aur Saanp Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे 1 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं इस वीडियो को 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

Source – Internet

Leave a Comment