Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bandar Aur Girgit Ka Video – बंदर के हत्थे चढ़े गिरगिट का हुआ बुरा हाल 

By
On:

पकड़ते ही केले की तरह छील दिया 

Bandar Aur Girgit Ka Videoबन्दर दिखने में जितने मासूम दीखते हैं वो उतने होते नहीं है जहाँ एक ओर बन्दर हमेशा ही उछल कुंद करते रहते हैं तो वहीं जब इन्हे गुस्सा आता है तो ये पल भर में हमला भी कर देते हैं। आज कल इंटरनेट पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जो काफी हैरान करने वाले होते  हैं।

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों बन्दर और गिरगिट से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे की देखा जा सकता है कैसे एक गिरगिट बंदर के हत्थे चढ़ जाता है और बंदर देखते ही देखते उसका हाल बेहाल कर देता है। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है मानो बंदर ने गिरगिट को केला समझ कर उसे छील दिया है। 

बंदर ने गिरगिट को खाया | Bandar Aur Girgit Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे बंदर गिरगिट को खा रहा है। ये हैरान कर देने वाला वीडियो बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है।वीडियो देखकर मालूम होता है कि बंदर को भूख लगी है और वो खाने की तलाश में यहां वहां भटक रहा है. काफी देर तलाश के बाद भी बंदर को खाने के लिए कुछ नहीं मिला. मगर इसी बीच उसकी नजर गिरगिट पर पड़ी. बंदर ने बिना सेकंड भर की देरी किए तुरंत गिरगिट की पूंछ पकड़ ली। 

मानो बंदर केला छील रहा हो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि गिरगिट की पूंछ पकड़ने के बाद बंदर ने उसे बीच से पकड़ लिया और दांतों से काटने लगा. बंदर कई बार कोशिश करता है और फिर आखिर उसने दांत से पकड़ कर गिरगिट की खाल खींच दी. इधर गिरगिट बुरी तरह तड़पता है और बंदर पर हमला करता है. मगर आकार में छोटा होने की वजह से बंदर को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। 

वायरल हुआ वीडियो | Bandar Aur Girgit Ka Video 

गिरगिट को केले की खाते हुए बंदर का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्याद वायरल है. इसे यहां earth.reel नाम के यूजर ने भी शेयर किया है. हैरान करने वाले वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bandar Aur Girgit Ka Video – बंदर के हत्थे चढ़े गिरगिट का हुआ बुरा हाल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News