Bandar Aur Billi Ka Video – बंदर मामा ने लुटाया बिल्ली पर प्यार 

By
On:
Follow Us

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Bandar Aur Billi Ka Videoसोशल मीडिया पर अक्सर जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो की जंगल में होने वाले संघर्ष से जुड़े होते हैं लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है की जंगल में हमेशा संघर्ष ही होता है और जंगली जानवर हमेशा आक्रामक ही होते हैं। इसके उलट ये जानवर आपस में प्यार भी जताते हैं। जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक खुराफाती बन्दर उसके सामने बैठी बिल्ली से लाड़ लड़ा रहा है और उसे प्यार से दुलार रहा है। 

बंदर ने लुटाया बिल्ली पर प्यार | Bandar Aur Billi Ka Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की सबसे पहले बंदर बिल्ली के माथे को चूमता है और फिर उसकी मूंछों को सहलाता है. इसके बाद वो उस चाटने लगता है. आप देखेंगे कि कुछ ही देर में बिल्ली भी बंदर के पास के पास चिपक जाती है और उसके पास ही दुबक कर बैठ जाती है. बंदर भी बड़े प्यार से उसे अपनी गोद में बैठा लेता है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब बिल्ली और बंदर के बीच प्यार देखने को मिला हो, इससे पहले भी जानवरों के बीच ऐसे प्यार भरे वीडियो देखने को मिलते रहे हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Bandar Aur Billi Ka Video 

वीडियो को एक्स पर @buitengebieden नाम के पेज से 11 अक्टूबर को शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं।

Source – Internet