Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पवित्र नगरी में अंडा,मछली,मांस, मदिरा विक्रय पर लगाया जाए प्रतिबंध

By
On:

खबरवाणी

पवित्र नगरी में अंडा,मछली,मांस, मदिरा विक्रय पर लगाया जाए प्रतिबंध

बजरंग दल ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मुलताई। पवित्र नगरी में अवैध रूप से चल रहे अंडा,मछली, मांस मंदिरा के व्यवसाय पर रोक लगाने कि मांग को लेकर शुक्रवार को बजरंग दल एवं हिन्दू संगठन ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। हिन्दू संगठनों के भूपेश साहू,दिनेश कालभोर,प्रवीण राउत, दीपांशु साहू, सागर साहू, सुरेश पवार,निलेश चावरिया, घनश्याम सोनी, बीरबल डोंगरदिए, सुनील बिहारे, नवीन साहू, गौरव, योगेश माहौरे, जानू आकाश हुरमाड़े द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया मां ताप्ती की पावन नगरी मुलताई जिसे राज्य शासन द्वारा पवित्र नगरी घोषित किया गया है। पवित्र नगरी में अवैध रूप से मां ताप्ती से 100 मीटर दुरी पर अवैध रूप से अंडे की दुकान का संचालन किया जा रहा है तथा मुलताई पवित्र नगरी में मांस मछली, मदिरा की जोरदार बिक्री का कार्य किया जा रहा है। मटन मार्केट के पास प्राचीन हनुमान मंदिर, व नागदेव मंदिर स्थित है, मंदिर के आस पास मांस मछली एवं मटन की दुकान का संचालन किया जा रहा है।वहीं पवित्र नगरी में मदिरा दुकान भी बंद है।लेकिन अवैध मदिरा का कारोबार फलफुल रहा है।बजरंगियों ने पवित्र नगरी में मांस, मछली, मटन,अंडे मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।ज्ञापन में चेतावनी दी है कि पवित्र नगरी में 15 दिन में मांस मदिरा,अंडे, मछली विक्रय पर रोक नही लगाई गई तो समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News