बालों को घने और मजबूत बना देंगे यह घरेलू उपाय, सोने की तरह दमक ने लगेगा आपका बाल

By
On:
Follow Us

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी सारी समस्याएं होने लगी है और बढ़ती समस्या की वजह से लोग अपने बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं. अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको कई तरह के समस्याओं का सामना हो सकता है और आप परेशान हो सकते हैं.

बालों को घने और मजबूत बना देंगे यह घरेलू उपाय, सोने की तरह दमक ने लगेगा आपका बाल

बालों को घने और मजबूत बना देंगे यह घरेलू उपाय, सोने की तरह दमक ने लगेगा आपका बाल

Also Read:Health Tips: सालो पुरानी एसिडिटी से भी मिलेगी राहत, रोजाना पीये ये शर्बत,

आपको बता दें कि यह समस्या आजकल नॉर्मल हर इंसान को है. हर इंसान चाहता है कि उसके बाल घने और लंबे हो इसलिए वह तरह-तरह के उपाय करता है इसलिए आपको कई तरह की समस्याओं से घरेलू उपाय छुटकारा दिला देंगे.

बालों को घने और मजबूत बना देंगे यह घरेलू उपाय, सोने की तरह दमक ने लगेगा आपका बाल

आ जाऊंगा कुछ खूबसूरत है उपाय बताने वाले हैं जिसका उपयोग से आप अपने बाल को घने और लंबे काफी आसानी से बना सकते हैं. बालों को घने और लंबे बनाने के लिए अब कई तरह के उपाय कर सकते हैं इसलिए आप यह उपाय जरूर अपनाएं –

बाल बढ़ाने के लिए 21 उपाय

1. नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।


2. अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें। 


3. प्याज को पीस कर उसका दो चम्मच रस निकाल लें। इस रस से बालों की हल्के हाथों से मालिश करें।


4. आंवले का मुरब्बा खाएं। चाहें तो कच्चा आंवला भी रोज खा सकते हैं। आंवले के तेल की बालों में मालिश करें।


5. एलोवेरा का सेवन करने से भी बालों को पोषण मिलता है औऱ इससे बाल घने और मुलायम होते हैं।


6. बालों में अरंडी के तेल से मालिश करें। यह टूटते बालों की रफ्तार को रोक देता है। 


7. मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दे और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं। फिर सिर धो लें।


8. नारियल का दूध भी बालों में पोषण देता है। आप हफ्ते में एक बार नारियल के दूध से बालों की मालिश करें।

Leave a Comment