Balloon Hospital – बैतूल के बैलून हॉस्पिटल को खजुराहो ले जाने की तैयारी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा पत्र,विधायक ने जताई कड़ी आपत्ति

By
On:
Follow Us

Balloon Hospital – बैतूल – जिले वासियों के लिए दुर्भाग्य की खबर है कि हवादार बैलून से बना सर्व सुविधा युक्त इनफ्लैटेबल आईसीयू अब बैतूल से खजुराहो शिफ्ट किया जाएगा। इनफ्लैटेबल आईसीयू बैतूल से खजुराहो शिफ्ट किए जाने से व्यथित होकर कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा ने भाजपा नेताओं के खिलाफ बैतूल की स्वास्थ्य सेवाओं पर सेंधमारी करने का आरोप लगाया है। बुधवार प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ भी अकर्मण्यता का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और भाजपा के विधायक रहने के बावजूद उन्होंने बैतूल को मिली सौगात बड़ी ही आसानी से दूसरी जगह शिफ्ट करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इसे जिले वासियों का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जिन जनप्रतिनिधियों को उचित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चुना गया था उनके ही नेताओं ने आज जिले की जनता को दी गई स्वास्थ्य सेवाओं में सेंधमारी का काम किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने इनफ्लैटेबल आईसीयू बड़े ही आसानी से जाने दिया। इसे दुर्भाग्य नहीं तो क्या कहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए निर्देश | Balloon Hospital

गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो संसद सदस्य विष्णु दत्त शर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी को पत्र लिखकर इनफ्लैटेबल आईसीयू को बैतूल से खजुराहो शिफ्ट करने की मांग की गई थी।

जिस पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित पत्र में संसद सदस्य (लोकसभा) खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा ने फरवरी माह में होने वाली जी-20 समूह के बैठक के परिपेक्ष्य में खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु बजट की स्वीकृति प्रदान करने एंव तात्कालिक व्यवस्था हेतु इंडो अमेरिकन द्वारा इनफ्लैटेबल आईसीयू बैतूल से खजुराहो में शिफ्ट कराये जाने का उल्लेख किया है।

सुविधाओं से लैस है इंफ्लेटेबल आईसीयू |Balloon Hospital

बता दें कि अक्टूबर माह में ओमिक्रोन के संकेत को देखते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में 20 दिन के अंदर 50 बिस्तरों वाले इंफ्लेटेबल हॉस्पिटल तैयार किया गया था। पानी और अग्निरोधक हवादार बैलून से बना ये हॉस्पिटल अमेरिकन- इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार हुआ था। इसमें आईसीयू, ऑक्सीजन बेड से लेकर वे सभी सुविधाएं है जो एक निजी अस्पताल में होती हैं।

दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल ने इसे तैयार किया है। सिर्फ 20 दिन में तैयार हुए इस हॉस्पिटल में 8 आईसीयू बेड, 13 ऑक्सीजन बेड और 25 सामान्य बेड उपलब्ध है। निर्माण कंपनी ने ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट तैयार कर बेड, स्टैंड समेत मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधा तैयार करके दिया था। हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हाल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। हॉस्पिटल में सेंटर लाइन ऑक्सीजन की सुविधा भी है।

बैलून हॉस्पिटल खजुराहो ले जाने के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला से उनका पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि हम पूरी जानकारी लेते हैं इसके बाद बता पाएंगे ।

Leave a Comment