Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बजरंग दल ने कहा अभिभावकों की बिना अनुमति हिन्दू बच्चों को ना बनाए सांता क्लाज

By
On:

खबरवाणी

बजरंग दल ने कहा अभिभावकों की बिना अनुमति हिन्दू बच्चों को ना बनाए सांता क्लाज

मुलताई। नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को स्कूलों में पहुंचकर अभिभावकों की बिना अनुमति हिन्दू बच्चो को सांताक्लाज नहीं बनाने की समझाइश दी। बजरंग दल के जिला सहसंयोजक भूपेश साहू ने बताया मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूलों में पहुंचे एवं
प्राचार्यो से कहा विद्यालय मैं हिन्दू बच्चो को बिना अभिभावको की अनुमति के सांताक्लॉज नहीं बनाना है।यदि स्कूलों में अध्यापकों के द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है तो यह हमारी हिन्दू संस्कृति पर हमला है, हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने का यह षड्यंत्र होगा, आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या ट्री लाने से अभिभावकों का नुकसान भी होता है।प्रखंड संयोजक दीपांशु साहू ने कहा अपने हिंदू बच्चों को सनातनी श्रीराम,श्री कृष्ण,बुद्ध,महावीर,गुरु गोविंद सिंह तथा क्रांतिकारी महापुरुष बनाओ,लेकिन सांताक्लाज नहीं बनाना चाहिए।इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड सहसंयोजक रोशन साहू,प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण रावत, प्रखंड सुरक्षा पंकज बिहारे, प्रखंड साप्ताहिक मिलन नवीन,राजेश साहू,सुशील विश्वकर्मा,उमेश दियावार,मयूर, रोहित,रघुवंशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News