Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इनोवा कार से कर रहे थे गौ वंश तस्करी, बजरंग दल ने पकड़े 5 गौवंश

By
On:

खबरवाणी

इनोवा कार से कर रहे थे गौ वंश तस्करी, बजरंग दल ने पकड़े 5 गौवंश

मुलताई। नेशनल हाईवे नागपुर रोड पर ग्राम मालेगांव के पास बजरंग दल ने इनोवा कार से गौवंश कि तस्करी कर रही कार को रोककर कार सहित 5 गौवंश पकडकर पुलिस के हवाले किए गए। जिन्हे गौशाला भिजवाया गया है। बजरंग दल के सागर बजरंगी ने बताया रविवार सुबह 9 बजे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मुलतापी के बजरंगियो प्रखंड संयोजक दिपांशु साहू, प्रखंड अध्यक्ष, प्रवीण राऊत ग्राम संयोजक राहुल मालवीय को सुचना मिली एक सफेद रंग कि इनोवा कार क्रमांक एमएच 02 बीडी 7441 गाड़ी में बड़ी बेहरमी से क्रुरता पूर्वक 5 गौवंश को रस्सियों से बांधकर महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा है।जिन्हे मालेगांव के समीप स्थित श्री रामदेव, राजस्थानी ढाबा के पास पीछा कर रोका गया,तस्कर साइड में वाहन खड़ा कर भाग गए। बजरंग दल द्वारा घटना की सूचना मुलताई पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बजरंग दल व गौ पुत्र द्वारा सभी गौ वंशों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला व डाक्टर को बुलाकर उपचार किया गया। पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर थाने लाया गया।गौवंश को बजरंग दल के भुपेश साहू, सागर बजरंगी, पंकज बिहारे, गौ पुत्र सेना के धर्मेंद्र नरवरे, छौटू पाटील, नरेंद्र साहू द्वारा काऊ केचर की मदद से गौ शाला भिजवाया। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News