Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda SP125 की अकड़ निकाल रही Bajaj की शानदार माइलेज वाली बाइक, सस्ते दाम में मिलता है यूनिक लुक

By
On:

Honda SP125 की अकड़ निकाल रही Bajaj की शानदार माइलेज वाली बाइक, सस्ते दाम में मिलता है यूनिक लुक। जानिए कीमत मार्केट में आज कल लोग ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को अधिक पसंद कर रहे है जिसके चलते Bajaj ने 125सीसी सेगमेंट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। इस बाइक का नाम Bajaj CT 125 X है, आइये जानते है इसके बारे में…

ये भी पढ़े- Creta की नींदे उड़ा रही Toyota की मिनी Fortuner, 27 के माइलेज के साथ मिलता है प्रीमियम लुक, देखे कीमत

Bajaj CT 125X में मिलता है पैसा वसूल माइलेज

Bajaj CT 125X के इंजन पावर और परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 124.4 सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 10.9 पीएस का अधिकतम पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 Speed मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 60 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

Bajaj CT 125X में मिलते है कमाल के फीचर्स

Bajaj CT 125X में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें नए आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स दिए गए है जिसमे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर फ़ंक्शनैलिटी, हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट काव्ल पर वी-शेप्ड एलईडी डीआरएल यूनिट जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- 1 लाख रुपये में स्टाइल और दम का कॉम्बिनेशन है TVS की मिनी Apache, 67kmpl माइलेज के साथ मिलता है ये खास फीचर

Bajaj CT 125X है बेहद सस्ती

Bajaj CT 125X की सस्ती कीमत की बात करे तो इस बाइक को बजाज कंपनी ने 77,216 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लांच किया है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Honda SP125 की अकड़ निकाल रही Bajaj की शानदार माइलेज वाली बाइक, सस्ते दाम में मिलता है यूनिक लुक”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News