सिर्फ 16 हजार में ज्यादा सेफ्टी वाली नई Bajaj Pulsar N160 Bike, जानें EMI प्लान

By
On:
Follow Us

Bajaj Pulsar N160 Bike: देश के स्पोर्टी लुक वाली बाइक सेगमेंट में Bajaj Pulsar N160 Bike काफी मशहूर है। इस बाइक का आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन लोगों को काफी पसंद आता है। इसमें कंपनी ने दमदार इंजन लगाया है। कंपनी इसमें ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है।

यह भी पढ़े – Indore Viral News: एक व्यक्ति ने कचरा गाड़ी के कर्मचारी पर तानी पिस्तौल, मामला हुआ दर्ज वीडियो देखे,

इस तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक के ड्यूल एबीएस वेरिएंट की देश के मार्केट में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1,29,645 रुपये है। ऑन रोड यह कीमत 1,56,587 रुपये पर पहुँच जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है। तो आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी इसपर आकर्षक फाइनेंस प्लान दे रही है।

आकर्षक फाइनेंस प्लान पर मिल रही है Bajaj Pulsar N160 Bike

कंपनी की बाइक Bajaj Pulsar N160 के ड्यूल एबीएस वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक से आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,40,487 रुपये का लोन मिल जाता है। यह लोन बैंक से 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए दिया जाता है। उसके बाद 16 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके इस बाइक को आप खरीद सकते हैं। वहीँ हर महीने आप 4,513 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक के पास जमा कर सकते हैं। इसका उपयोग करके बाइक को बहुत ही आसानी से अपना बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – Kutte or Ladki Ka Video: कुत्ते को परेशान करना पड़ा इस लड़की को भारी, ऐसे लिया बदला, वीडियो देख हैरान हुए लोग,

दमदार इंजन के साथ आती है Bajaj Pulsar N160 Bike

Bajaj Pulsar N160 Bike में 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 16 पीएच का अधिकतम पावर और 14.65 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है।

इसके माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कंपनी ने ड्यूल एबीएस के साथ रियर और फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम भी लगाया गया है।

Leave a Comment