भारत में लांच हुई Bajaj Pulsar N150, जानिए इस बाइक में क्या नया?

By
On:
Follow Us

भारत में लांच हुई Bajaj Pulsar N150, जानिए इस बाइक में क्या नया?

Bajaj Pulsar N150 – बजाज ऑटो ने आज Bajaj Pulsar N150 बाइक को 1,17,677 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ये बाइक स्पोर्ट कम्यूटर सेगमेंट में आती है। आइये जानते हैं क्या है इसमें खास?

ये भी पढ़े – Realme 11 Pro Plus: फ्लिपकार्ट के ऑफर में सस्ता मिल रहा है यह धांसू फीचर्स स्मार्टफोन,

Bajaj Pulsar N150 लुक और डिजाइन

दिखने में ये बाइक आपको आपको पल्सर एन160 की याद दिलाएगा, क्योंकि इसकी स्टाइलिंग काफी हद तक N160 से मिलती जुलती है। वहीं इसका इंजन भी Bajaj Pulsar P150 से उधार लिया गया है। कुल मिलकार आप P150 और N160 का मिक्चर बोल सकते हैं।

कितना माइलेज देगी?

बजाज पल्सर N150 की माइलेज की बात करें तो, कंपनी का दावा है कि ये बाइक लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। हालांकि पुरानी पल्सर 150 भी यही माइलेज क्लेम करती है।

ये भी पढ़े – Bhopal Nagpur Highway – घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे

इस बाइक में क्या नया?

पल्सर N150 में चौड़े टायर, बड़ा फ्यूल टैंक, रियर टायर हगर और आरामदायक राइडिंग ट्राइएंगल मिलता है। इसका वजन भी N160 से सात किलो कम है। इससे सिटी कम्यूट में आपको काफी मदद मिलेगी।

Bajaj Pulsar N150 फीचर्स

इस स्पोर्टी लुक में आने वाली बाइक में आपको एक बड़ा सा फ्यूल टैंक मिल जाएगा। इस स्पोर्ट्सबाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जो N160 से उधार लिया गया है, ईंधन टैंक पर एक यूएसबी पोर्ट और एक स्पीडोमीटर है।