Bajaj Pulsar 220F 2023 – भारत में बजाज कंपनी की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जिसका मुख्य कारण है इसके स्पोर्टी लुक्स और रेसिंग फीचर्स। यही वजह है की आज के लड़कों को बजाज की बाइक काफी भाती हैं। एक समय में बजाज की पल्सर 220 की काफी बिक्री हुई थी और उसका क्रेज भी काफी था।
अब कंपनी एक बार फिर अपनी उस शानदार बाइक को नए अवतार में लांच करने की तैयारी में है। कम्पनी ने बाइक का नाम इस बार Bajaj Pulsar 220F 2023 रखा है। नई बजाज पल्सर 220F में पहले से बड़ा फ्यूल टैंक और कम वजन देखने मिलेगा।
- Also Read – Interesting GK Question – बिना पैर के चढ़ती उतरती है ये चीज, पढ़े ऐसे ही इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब
ये चार चीज़ें बनाती है बाइक को ख़ास
- Bajaj Pulsar 220F 2023 Price: बजाज ऑटो ने इस स्पोर्ट्स बाइक को 1,39,686 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
- Bajaj Pulsar 220F 2023 Engine and Transmission: बजाज पल्सर 220 एफ में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 220 सीसी का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्टेड और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20 पीएस की पावर और 18.55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
- Also Read – Electricity Meter – 26 हजार स्मार्ट मीटर रोकेंगे बिजली चोरी, बिजली विभाग का नया प्रयोग
- Bajaj Pulsar 220F 2023 Mileage: बजाज पल्सर 220 एफ की 2022 में ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 38 किलोमीटर प्रति लीटर है लेकिन 2023 में इंजन को अपडेट किए जाने के बाद माइलेज बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है।
- Bajaj Pulsar 220F 2023 Braking and Suspension System: ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में बजाज ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में टू साइड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है।