Bajaj Pulsar 125: Honda SP125 की कस्ती डूबा देगी Bajaj की ये धांसू बाइक, लल्लनटॉप फीचर्स और शानदार माइलेज से बनी लोगो की पहली पसंद, मार्केट में आज के समय में 125cc बाइक्स की डिमांड बढ़ गयी है जिसके चलते सभी कम्पनिया इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच कर रही है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही बाइक लेकर आये है जिसका नाम Bajaj Pulsar 125 है। जो एक किफायती बाइक होने के साथ में शानदार बाइक भी है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- KTM के टापरे तक बिकवा देगी Yamaha की नई MT-15, डायनामिक लुक और फीचर्स के साथ देखे कीमत
Bajaj Pulsar 125- Engine & Mileage
Bajaj Pulsar 125 में आपको 124.4 cc का BS-6 एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 12 PS की अधिकतम पावर और 10.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सौंपने दावा करती है कि यह बाइक लगभग 55kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Bajaj Pulsar 125- Features
Bajaj Pulsar 125 में आपको एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलाइट, माइलेज इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, Fi-Engine, कम्फर्टेबल सीट, साइड स्टैंड अलर्ट, एलईडी टेललाइट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।
Bajaj Pulsar 125- Price & Color
Bajaj Pulsar 125 की कीमत 84,013 रुपये से 94,138 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इसमें आपको Black Solar Red, Black Silver, Pewter Grey, Red Carbon Fibre, Blue Carbon Fibre, Red Carbon Fibre जैसे आकर्षक कलर मिलते है। इस बाइक का मार्केट में मुकाबला Honda SP125, TVS Raider 125, Hero Glamour से होता है।
1 thought on “Honda SP125 की कस्ती डूबा देगी Bajaj की ये धांसू बाइक, लल्लनटॉप फीचर्स और शानदार माइलेज से बनी लोगो की पहली पसंद”
Comments are closed.