बजाज ब्रूजर 125 CNG के नाम से उतरेगी मार्केट में
Bajaj CNG Bike – बजाज ऑटो 18 जून 2024 को CNG ईंधन पर चलने वाली दुनिया की पहली बाइक का लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस बात की मीडिया हाउस को एक इंटरव्यू में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे कंपनी की सबसे पावरफुल बाइक पल्सर 400 के लॉन्चिंग इवेंट में भाग लेने के बाद इस प्लान की घोषणा की थी।
बजाज ने कहा, ‘दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल अगले महीने आने वाली है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इसकी रनिंग कॉस्ट यानी चलाने की लागत आधी होगी। यह एक उत्कृष्ट नवाचार होगा।’
- ये खबर भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar N250 | हो जाइए तैयार आ रही है बजाज की Pulsar N250
उन्होंने बताया, ‘फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बीच, बजाज इस आगामी CNG मॉडल के साथ बढ़ते रनिंग कॉस्ट से चिंतित ग्राहकों को निशाना बनाएगी। इस बाइक को विभिन्न फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले महाराष्ट्र में और फिर उन राज्यों में, जहां CNG स्टेशन उपलब्ध हैं, इसे लॉन्च किया जाएगा।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG से चलने वाली इस बाइक का नाम ब्रूजर 125 CNG हो सकता है। बजाज ने कहा है कि ‘हम CNG बाइक का एक पोर्टफोलियो तैयार करेंगे, जिसमें 100CC, 125CC और 150-160CC की बाइकें शामिल होंगी।’
बजाज ऑटो के प्रमुख कार्यकारी ने पिछले महीने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि कंपनी FY25 के पहले क्वार्टर में CNG बाइक लॉन्च करेगी। उन्होंने व्यक्त किया कि हम इसे फ्यूल की लागत को आधा करने की कोशिश कर रहे हैं।