शुरुआत में धीमी थी चाल अब पकड़ी रफ़्तार
Bajaj Chetak Electric – बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में चार वर्षों का समय पूरा किया है। शुरुआत में इसकी बिक्री धीमी रही थी, लेकिन अब इसकी बिक्री में वृद्धि देखने को मिल रही है। कंपनी ने जनवरी 2020 से मार्च 2021 के बीच 1,587 यूनिट्स और वित्त वर्ष 2022 में कुल 8,187 यूनिट्स बेचीं। अगले वर्ष, बिक्री में वृद्धि होकर 31,485 यूनिट्स को छूना मुमकिन हुआ, जो सालाना आधार पर 284 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी थी।
इसके बाद, FY2024 (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) में चेतक ईवी ने 75,999 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इसकी सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके साथ ही, अब चेतक ईवी की कुल बिक्री 1,17,208 यूनिट्स तक पहुंच गई है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bajaj Pulsar 150 – N150 दोनों में से कौन सी बाइक रहेगी बेहतर ऐसे समझें
पहले ही महीने 10 हजार के पार बुकिंग | Bajaj Chetak Electric
इस महीने (जनवरी 2024) में, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। कंपनी ने मासिक बिक्री में 15,000 यूनिट्स का लक्ष्य रखा है। कई कारणों से जैसे कीमत में कमी, नए मॉडल की पेशकश, और बेहतर प्रदर्शन के, इसके बिक्री में वृद्धि हुई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माताओं के संघ (एसएमईवी) के आंकड़ों के अनुसार, बजाज ऑटो ने अपने बाजार हिस्सेदारी को 2022-23 में 5 प्रतिशत से बढ़ाकर, 2023 के समाप्त होने तक 10 प्रतिशत तक बढ़ा लिया है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bajaj CNG Bike – कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है अपनी CNG बाइक