Viral Video – घर की बहु ने कुछ इस तरह रखे किचन में पहली बार कदम, अपनाई ये तरकिफ, देखे वीडियो,

By
On:
Follow Us

Viral Video – घर की बहु ने कुछ इस तरह रखे किचन में पहली बार कदम, अपनाई ये तरकिफ, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – PM Kisan Yojana Update – करोड़ो किसनो को मिले 16वी क़िस्त के पैसे, देखे लिस्ट,

Bahu Ka Viral Video – घर की बहु ने कुछ इस तरह रखे किचन में पहली बार कदम, अपनाई ये तरकिफ, देखे वीडियो, इंटरनेट पर सोशल मीडिया ऐसे प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो सामने आया है. उसे पहली बार में खाना बनाने के लिए कहा गया है. लेकिन किचन में जो कुछ हुआ बेचारी की सांसें अटक गईं. वीडियो देखकर हंसी भी आएगी और साथ ही कुछ नजारे चौंकाएंगे भी. इस पर नेटिजन्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

देखिये वीडियो :-

ये भी पढ़े – POCO M6 Pro Offer – Poco के इस फ़ोन पर मिल रही 58% की भारी छूट, आधे कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स,

अपनाई ये तरकिफ

मालूम होता है कि सास के कहने पर बहू खाना बनाने किचन में गई हुई है. उसके तरीके को देख साफ पता चलता है कि उसने कभी खाना नहीं बनाया. मगर खुशी-खुशी वो फिर भी खाना बनाने के लिए राजी हो गई. उसने चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाई और आलू की सब्जी बनाने लगी. लेकिन देखते ही देखते कड़ाही में धमाका शुरू हो गया. नई बहू को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वो किचन को बचाए या खुद को. लगातार धमाकों से दहली बहू ने सिर पर बाइक का हेलमेट लगा लिया मगर फिर भी वो कड़ाही में उठ रहे धमाकों को रोक नहीं पाई. अंत में जैसे-तैसे उसने जली हुई सब्जी को सिंक में उतारा और गहरी सांस लेने लग गई.

2 thoughts on “Viral Video – घर की बहु ने कुछ इस तरह रखे किचन में पहली बार कदम, अपनाई ये तरकिफ, देखे वीडियो,”

Comments are closed.