Bagh Ka Video – गर्मी का दौर शुरू होते ही इंसानों के साथ साथ जंगली जानवरों की भी हालत ख़राब होने लगती है, और अक्सर जंगल में रहने वाले जानवर पानी की तलाश में सड़कों को किनारे पहुँच जाते हैं जहाँ से फिर उनकी प्यास बुझती है। लेकिन इन जानवरों का यूँ सड़क पर आ जाना खतरे से खाली नहीं है।
मगर जब बात बाघ और शेरों की हो तो अपने आप ट्रैफिक के पहिए थम जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जिसमे देखा जा सकता है की एक बाघ सड़क किनारे आराम से पानी पि रहा है और उसे देख कर सड़क पर भी ट्रैफिक थम गया है।
- Also Read – Maruti Celerio 2023 – Celerio का बिना पेट्रोल के चलने वाला मॉडल, फीचर्स भी हैं इतने शानदार
IFS अधिकारी न शेयर किया वीडियो | Bagh Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हाल ही में , भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां (Parveen Kaswan) ने कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य (Katarniaghat Wildlife Sanctuary), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गुजरने वाले एक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक जंगली बंगाल बाघ के पानी पीते हुए एक वीडियो शेयर किया.
जंगल के राजा के लिए थमा ट्रैफिक | Bagh Ka Video
वीडियो में जंगली बिल्ली को अपनी प्यास बुझाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दोनों छोर पर रुका ट्रैफिक जंगल के राजा का अपना काम पूरा करने का इंतजार कर रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “रोड स्टॉपर !! कतर्नियाघाट WLS से.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो को मूल रूप से IFS अधिकारी आकाश दीप बधावन (IFS officer Akash Deep Badhawan) ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, “अभयारण्य के बफर क्षेत्र में रेंज अधिकारी कतर्नियाघाट द्वारा आज सुबह क्लिक किया गया. अपने नाम के अनुरूप ही,” कतर्नियाघाट – जहां दुर्लभ आम है.
इस वीडियो को ट्विटर पर 54 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ ट्विटर यूजर्स वीडियो देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, “धारीदार साधु की बहुत इज्जत करने की जरूरत है. यह देखकर अच्छा लगा कि लोग न तो चिल्ला रहे हैं और न ही हॉर्न बजा रहे हैं.”