Bagh Ka Video – सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी खतरनाक होते हैं तो कुछ आम होते हैं मगर कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देख कर सभी के पसीने छूट जाते हैं।
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स अपना हाथ जाली के पीछे मौजूद बाघ के पास अपना हाथ ले जाता है और देखते ही देखते बाघ उस शख्स का हाथ चबा लेता है |
बाघ ने दबोचा शख्स का हाथ | Bagh Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स चिड़ियाघर की सैर करने गया है. बाघ के पिंजरे को देखते ही वो रुक जाता है. मालूम होता है जैसे वो बाघ को कुछ खिलाना चाह रहा था. शख्स पिंजरे में हाथ डाल देता है और बाघ को अपने पास बुलाता है |
बाघ पहले अनजान बनने का नाटक करता है और फिर उसका हाथ लपक लेता है. ऐसा लगता है जैसे वो उसका पूरा हाथ ही चबा जाएगा. शख्स का यहां बुरा हाल हो गया और वो लगातार चीखें मारने लगा.
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – थ्रेसर से चारा लोड करने लगाया इंजीनियर दिमाग, देसी जुगाड़ से किया कमाल
वीडियो हो रहा है वायरल | Bagh Ka Video
बाघ और शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. इसे wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर नेटिजन्स के खूब रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।