Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bagh Ka Video | खूंखार बाघ के जबड़े में फंसी हड्डी को निकालने करनी पड़ी कड़ी मसक्कत

By
On:

डॉक्टरों के भी छूट गए पसीने

Bagh Ka Video – जंगल में अक्सर जानवर शिकार के दौरान बेहद खतरनाक हो जाते हैं और पलक झपकते ही अपना शिकार चबा लेते हैं, परंतु कई बार शिकार बलवान शिकारी को हानि पहुंचा देता है। सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ वीडियो अत्यंत चौंका देने वाले होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टाइगर इलाज के लिए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई गई है कि टाइगर के दांतों में एक बड़ा हड्डी का टुकड़ा फंस गया है, जिसे हटाने के लिए पशु चिकित्सकों को बहुत मेहनत करनी पड़ रही है।

बाघ के दांत में फसी हड्डी निकाली | Bagh Ka Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gunsnrosesgirl3 नामक अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बाघ के मुंह में फंसी हड्डी को निकालने के लिए कोई मेडिकल उपकरण नहीं, बल्कि हथौड़े का इस्तेमाल किया गया है। इस मात्र 16 सेकंड के वीडियो को अब तक 27.8 मिलियन लोगों ने देखा है, जबकि 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो | Bagh Ka Video

इस चौंका देने वाले वीडियो के शेयर करते समय कैप्शन में यह लिखा गया है, ‘वेट (वेटनरी डॉक्टर) जानवर के दांतों से फंसी हड्डी को निकालते हुए।’

Source Internet
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Bagh Ka Video | खूंखार बाघ के जबड़े में फंसी हड्डी को निकालने करनी पड़ी कड़ी मसक्कत”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News