Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bagh Ka Video – खेत से दौड़ता आया बाघ, हाथी पर बैठे महावत पर कर दिया हमला  

By
Last updated:

Bagh Ka Videoकहते हैं की बाघ ऐसा जानवर है जो अपने शिकार को हासिल करके ही दम लेता है फिर चाहे वो कोई भी क्यों न हो चाहे वो इंसान हो या जानवर बाघ के हमले से कोई नहीं बच पता है। इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक महावत अपना हाथीलेकर घूम रहा होता है। तभी अचानक खेत से तेज दौड़ते हुए एक खूंखार बाघ आता है और ऊँचे हाथी पर बैठे महावत पर ऊँची छलांग मार कर हमला कर देता है। 

महावत पर किया बाघ ने हमला(Bagh Ka Video

चौंका देने वाले इस वीडियो में कुछ लोग हाथी पर सवार होकर जंगल सफारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, तभी अचानक झाड़ियों के बीच से निकला टाइगर हाथी पर बैठे महावत की तरफ लंबी छलांग लगाते हुए झपट्टा मार लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महावत कैसे हमले से पहले छड़ी के सहारे टाइगर को दूर भगाने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन उसी बीच खून का प्यासा खूंखार टाइगर हाथी पर बैठे महावत पर हमला बोल देता है.

https://twitter.com/weirdterrifying/status/1608096632276676610?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1608096632276676610%7Ctwgr%5Ef992c073a0f93e245d990732fbe4a761d7f8359d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Ftiger-attack-old-video-viral-on-internet-watch-kaziranga-incident-when-tiger-jumped-on-elephant-3647379

ये भी पढ़िए – Optical Illusion – तस्वीर में छिपा है कुत्ता, ढूंढ़ने के लिए करें पेनी नजर का इस्तमाल 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Bagh Ka Video) 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को @weirdterrifying नाम के चैनल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 29 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 13 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News