थोड़ी देर के लिए बाघ का भी चकरा गया दिमाग
Bagh Ka Video – जंगल में रहने वाले सभी जानवरों में शेर ही ऐसे जानवर हैं जो की सबसे ज्यादा ताकतवर होते हैं और उसी ताकत की वजह से वो जंगल के राजा भी कहलाते हैं ऐसे में इन दिनों एक बाघ से जुड़ा एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक खूंखार बाघ को एक नन्हा सा बत्तख छका देता है। जिससे की आप देखेंगे की बाघ भी थोड़ी देर के लिए हैरान परेशान हो जाता है की आखिर बत्तख ने उसे कैसे चकमा दे दिया। दरअसल बाघ तलाब में शिकार करने की फ़िराक में आता है और तभी उसकी नजर बत्तख पर पड़ जाती है।
बत्तख ने कर दिया बाघ जो हैरान | Bagh Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बाघ पानी में तैर रहे बत्तख को देख ललचा जाता है. वो उसका शिकार करने की मंशा से तालाब में कूद जाता है. धीरे-धीरे कदमों से अब बाघ अपने शिकार की तरफ बढ़ने लगता है |
मगर जैसे ही उसने बत्तख को पकड़ने की कोशिश की उसने पानी में डुबकी मार दी और बाघ के पीछे निकल गया गया. यहां बाघ को समझ ही नहीं आ रहा था कि बत्तख कहां चली गई. वो एक तरफ डुबकी मारती और दूसरी तरफ निकल जाती. बाघ बस नजारा देखता ही रह गया।
वायरल हुआ वीडियो | Bagh Ka Video
वाइल्ड लाइफ से जुड़े इस वीडियो को animalsinthenatureetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बत्तख की सूझबूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।