Bagh Aur Kutto Ki Ladai – आज कल लोग इंटरनेट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है एक्टिव रहे भी क्यों न आए दिन इंटरनेट पर एक से एक शानदार वीडियो आते रहते है जिनमे से कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी होते हैं। जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की जंगल की पगडण्डी वाले मार्ग से बाघ आ रहा होता है तभी कुछ जंगली कुत्ते बाघ को घेर लेते है और उस पर हमला करने का प्रयास करते हैं। इस हैरतअंगेज वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है.
जंगली कुत्तों से घिर गया बाघ(Bagh Aur Kutto Ki Ladai)
इस वीडियो में कुछ जंगली कुत्तों को बाघ को घेरने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ढोल के लिए बाघ खतरनाक विरोधी हैं, क्योंकि उनके एक पंजे का प्रहार ढोल को मारने के लिए काफी होता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…
हमला करने की थी रणनीति(Bagh Aur Kutto Ki Ladai)
आपको बता दें कि बाघों द्वारा ढोल को मारने के कारण जहां बाघों की तादाद ज्यादा होती है, उन क्षेत्रों में ढोल पैक छोटे होते हैं. लेकिन यहां जंगली कुत्तों को शीर्ष शिकारी के साथ पंगा लेते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बाघ जंगली कुत्तों को खुद पर हावी नहीं होने देता है और अकेले ही सभी को आड़े हाथों लेना शुरू कर देता है. जंगली कुत्ते मिलकर भी बाघ का बाल भी बांका नहीं कर पाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Bagh Aur Kutto Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर महज 47 सेकेंड का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को चौंकने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में भी लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए.