Bagh Aur Kutte ki Ladai Ka Video – अपने इलाके में तो कुत्ता भी शेर होता है ये लाइन आपने जरूर कई पिक्चरों में सुनी होगी लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सच में देखा है क्या की किसी शेर पर कुत्ता भारी पड़ गया हो। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जहाँ आपको जो ना देखने में मिले वो कम है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाघ का कान कुत्ता जोर से झपट के पकड़ लेता है और छोड़ने का नाम नहीं लेता है वही मौजूद दूसरा बाघ भी मदद करने आगे नहीं आता।
बाघ की कर दी हालत ख़राब
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ते ने बाघ के कान को एक बार पकड़ा फिर छोड़ने का नाम नहीं लिया. वो काफी तेजी से उसके कानों को चबाता रहा है और मरोड़ता भी रहा है. थका हारा बाघ कुछ कर पाने की स्थिति में दिख नहीं रहा था. बगल में बैठा शेर भी बाघ को कुत्ते से बचा नहीं पाया. इस दृश्य को देख साफ पता चलता है कि फ्रेम में दिख रहे तीनों जानवर पालतू हैं
वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो में आमतौर पर इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को animals_powers नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Source – Internet