Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जंगल के तालाब में Bagh Aur Hiran के बीच चला खूनी संघर्ष 

By
On:

एक ही झटके में कर दिया काम तमाम 

Bagh Aur Hiran – सोशल मीडिया पर राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का एक दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बाघ को एक जलाशय में हिरण का शिकार करते हुए दिखाया गया है, जिसे देख पर्यटक समेत सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी डरे हुए हैं। 6 मई को रणथंभौर के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए फुटेज ने दर्शकों को हैरान और उदास कर दिया है।

तालाब में हिरण का काम तमाम | Bagh Aur Hiran 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे बाघ तालाब में हिरण पर हमला करता है, जिससे वह पानी में डूब गया। वीडियो में पानी के ऊपर केवल हिरण की सींग दिखाई दे रही है, जिससे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हमला कितना खतरनाक रहा होगा। जैसे ही यह दृश्य सामने आया, पीछे से हिरण की दम तोड़ती हुई आवाज़ सुनाई दे रही है, जिसे सुनकर कोई भी सहम जागा। वीडियो के अंत में बाघ को कैमरे की ओर देखते हुए देखा गया।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का है नजारा | Bagh Aur Hiran 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो राजकुमार गुर्जर ने बनाया था। वीडियो को कैप्शन दिया गया है , “रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान जोन 10 टी 108 हिरण को मार डाला। सौजन्य: राजकुमार गुर्जर।” ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से यह वीडियो 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। वन्यजीव प्रेमियों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिआएं दी हैं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News