Bagh Aur Bhainse Ka Video – बाघ ने भैंसे के शिकार के लिए लगाया पूरा जोर, आखिर तक खदेड़ा  

By
On:
Follow Us

Bagh Aur Bhainse Ka Video जंगल की दुनिया से कई तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो काफी रोमांचित करने वाले होते हैं जिसे देखने के बाद सब के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जहाँ ताकतवर जानवर बाघ एक भैंसे का शिकार करते नजर आता है लेकिन कई बार भैंसे की किस्मत काफी तेज होती है तो वो बच भी जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक बाघ अपनी पूरी जान लगा कर एक भैंसे की तरफ भागता है लेकिन आखिर तक वो भैंसे को नहीं दबोच पाता है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।  

भैंसे के शिकार का बाघ ने बनाया मन | Bagh Aur Bhainse Ka Video 

वायरल हो रहे जंगल के इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाघ शिकार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. तभी उसकी नजर एक भैंसे पर पड़ जाती है. भैंसा शिकारी बाघ को देखते ही मौके से भागना शुरू कर देता है. अब बाघ भी उसके पीछे पड़ जाता है और भैंसे को पकड़ने के लिए दौड़ लगा देता है |

काफी देर तक पीछा करने के बाद भी भैंसा उसके हाथ नहीं आता है. अंत में बाघ रुक जाता है और दूसरी तरफ चला जाता है. इस तरह भैंसे की जान बच गई। 

वायरल हुआ वीडियो | Bagh Aur Bhainse Ka Video 

बाघ चाहकर भी यहां भैंसे का शिकार नहीं कर सका. इसे आईएफएश अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है: “बस एक ट्रायल रन चेज? बाघ शिकार के लिए इंडियन गौर का पीछा करने की कोशिश कर रहा है.” चंद सेकेंड के इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही इस पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Source – Internet 

2 thoughts on “Bagh Aur Bhainse Ka Video – बाघ ने भैंसे के शिकार के लिए लगाया पूरा जोर, आखिर तक खदेड़ा  ”

Leave a Comment