जान बचाने पेड़ की टहनी पर लटका रहा
Bagh Aur Bandar Ka Video – जंगल और जंगल में रहने वाले जंगली जानवर सभी काफी खतरनाक होते हैं अक्सर जंगल से कुछ ऐसे हैरान करने वाले नज़ारे सामने आ जाते है की जिन्हे देख कर के आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर सलते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की जंगल में रहने वाले ऐसे तो कई खूंखार जानवर हैं मगर बाघ से सभी खौफ खाते है मगर सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की कैसे एक चतुर बन्दर ने कई सारे बाघों को चकमा दे दिया।
बंदर ने दिया बाघों को चकमा | Bagh Aur Bandar Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे कई बाघ तालाब में नहा रहे हैं और गर्मी दूर भगा रहे है। वहीं पास में मौजदू एक पेड़ की टहनी पर बंदर भी लटका हुआ है। नीचे मौजूद बाघ लगातार बन्दर को घर रहे हैं।
तभी अचानक बंदर के हाथ से उसका खाने वाला कुछ सामान पानी में गिर जाता है. मगर यहां भी बंदर घबराता नहीं है बल्कि पेड़ की एक टहनी को पकड़कर पानी में उतर जाता है. वो बाघों के सामने से वापस अपने सामान को उठा लेता है और झट से पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ यहां हाथ आए शिकार को भी नहीं पकड़ पाते हैं।
वायरल हुआ वीडियो | Bagh Aur Bandar Ka Video
बंदर और बाघ से जुड़े इस हैरान कर देने वाले वीडियो को incrediblesightings नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘फनी बंदर बाघों को चिढ़ा रहा है।