Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि अगर उनकी दो शर्तें पूरी हो जाएं, तो वह जिंदगीभर कभी दक्षिणा नहीं लेंगे। शास्त्री ने कहा कि अगर पूरे देश में से कोई व्यक्ति उनके कैंसर अस्पताल और अन्नपूर्णा भंडारे का खर्च उठाने का संकल्प ले ले, तो वह जीवनभर एक रुपये की दक्षिणा नहीं लेंगे।
अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार
पूरा मामला समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बयान से शुरू हुआ। इंटरव्यू में जब शास्त्री से पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा बागेश्वर की कथा करवाने के लिए 50 लाख रुपये खर्च होते हैं और गरीब व्यक्ति कथा नहीं करा सकता, तो इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – “हमारे पिता मुख्यमंत्री नहीं थे। हमें अन्नपूर्णा भंडारा चलाने के लिए दक्षिणा की जरूरत पड़ती है। जो भक्त भाव से देता है, उसे हम मना नहीं करते।”
मुफ्त कथा का ऑफर
धीरेंद्र शास्त्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने जितनी दक्षिणा बताई है, उतनी हमें कभी नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को ऑफर दिया कि अगर उनका विश्वास जागे, तो वे हमारी कथा कराएं। “हम उनके गांव या जहां वे चाहें वहां आएंगे। तंबू, साउंड सब हम खुद लाएंगे। वे सिर्फ यजमान बनें। हम बिना एक रुपये लिए कथा करके लौट जाएंगे।”
यह भी पढ़िए:8th Pay Commission: क्या सरकारी बैंकों के कर्मचारियों पर भी होगा लागू?
दक्षिणा को बताया मजबूरी
इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि दक्षिणा लेना उनकी मजबूरी है। पहली मजबूरी है कैंसर अस्पताल और दूसरी अन्नपूर्णा भंडारा। उन्होंने कहा कि उनका इलाका बेहद पिछड़ा है, गरीबी और धर्मांतरण की समस्या है। “हम मंदिर बनाकर नहीं, बल्कि अस्पताल बनाकर मरना चाहते हैं।”