Bachhe Ka Viral Video – पहले गृहमंत्री ने बच्चे को किया वीडियो कॉल, फिर उसके घर पहुंचा दी चॉकलेट और साईकल  

By
On:
Follow Us

Bachhe Ka Viral Video -इन दिनों मध्यप्रदेश के बुराहनपुर का एक 3 साल का बच्चा काफी फेमस है और हो भी क्यों न क्यूंकि चॉकलेट न मिलने पर 3 साल  का मासूम अपनी माँ की शिकायत करने थाने पहुँच गया और अपनी माँ को बंद करने की बात कह डाली। मौके पर मौजूद प्रभारी ने बच्चे की शिकायत नोट की और उसके साइन भी करवाए जिसके बाद इस पूरे किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री ने खुद इसे संज्ञान में लिया और 3 साल के बच्चे से खुद वीडियो कॉल पर बात की और उसे चॉकलेट और साईकल देने का प्रॉमिस किया। बाद में गृहमंत्री द्वार बच्चे की तीन मांगे पूरी कर दी गई।  मंगलवार दोपहर को देवताले की चौकी प्रभारी प्रियंका नायक नई साइकिल और चॉकलेट लेकर हमजा के घर पहुंची। साइकिल और चॉकलेट पाकर हमजा बेहद खुश है। अच्छी बात यह है कि अब वह अपनी मम्मी से भी नाराज नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो(Bachhe Ka Viral Video

रविवार को बुरहानपुर जिले के ग्राम देड़तलाई में तीन साल के हमजा की मासूमियत का रोचक मामला सामने आया था। हमजा अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचा था और मम्मी को जेल में डालने की मांग की थी। बच्चे ने शिकायत की थी कि मम्मी उसे मारती है। उसकी चॉकलेट और कैंडी भी चुरा लेती है। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी भी आश्चर्यचकित रह गई थीं।

गृह मंत्री ने खुद किया वीडियो कॉल(Bachhe Ka Viral Video

हमजा का यह वीडियो जैसे ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिये उससे बात की थी। मंगलवार सुबह 10 बजे जब गृहमंत्री का फोन आया तो हमजा अपने पिता से साइकिल के लिए जिद कर रहा था। उसने गृह मंत्री से भी नई साइकिल और चॉकलेट की मांग की। मासूम बच्चे की बात सुनकर गृहमंत्री ने तुरंत आश्वासन दिया कि हम तुम्हें साइकिल और चॉकलेट भेजेंगे, तुम अच्छे से दीपावली मनाना।

हमजा के घर साईकल लेकर पहुंची पुलिस 

गृह मंत्री के निर्देश पर देवताले की चौकी प्रभारी प्रियंका नायक हमजा के घर साइकिल और चॉकलेट लेकर पहुंची। इसके बाद हमजा के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और परिवार भी इससे काफी खुश नजर आया।

Source – Internet 

Leave a Comment