Bachhe Ka Video – मेरे बप्पा को ले गए तो बुला लूंगा पुलिस

By
On:
Follow Us

मासूम की गणेश भक्ति देखकर सभी हो गए भावुक, विसर्जन के समय बिलख-बिलखकर रोया मासूम

Bachhe Ka Videoबैतूल मेरे गणपति बप्पा को मत ले जाओ। यह कहते हुए एक मासूम बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगा। परिजन जब विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा ले जाने लगे तो बच्चे से रहा नहीं गया और उसने यह धमकी भी दे डाली कि यदि बप्पा को उठाकर ले गए तो मैं पुलिस बुला लूंगा। मासूम की ऐसी गणेश भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग वीडियो देखते ही भावुक हो रहे हैं। यह वीडियो शाहपुर का सामने आया है जहां पर बच्चे विसर्जन के लिए गणेश प्रतिमा को ले जाने से मना करते हुए खूब रोते-गिड़गिड़ाते नजर आ रहा है।

केजी 1 में पढ़ता है प्रेक्षित | Bachhe Ka Video

शाहपुर के न्यू बस स्टैंड के पास हॉस्पिटल कॉलोनी में रहने वाले भीष्म भोपते हर साल अपने घर पर गणेश उत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित कराते है। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। यहां तक तो सब सामान्य था। लेकिन केजी-1 में पढऩे वाले उनके चार वर्ष के पुत्र प्रेक्षित का बप्पा के प्रति ऐसा प्रेम उमड़ा कि वह सोते जागते भगवान गणेश का ही भक्त बन गया। आज जब मूर्ति के विसर्जन का वक्त आया तो वह भगवान की प्रतिमा के पास पहुंचकर गिड़गिड़ाते नजर आया कि भगवान आप मत जाओ।

पुलिस बुलाने की भी दी धमकी | Bachhe Ka Video

जब घर वाले प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाने लगे तो वह बिलख पड़ा। यहां तक की मासूम मन ने घर वालों को धमकी तक दे डाली कि वह पुलिस बुला लेगा। उसकी इस अदा को जिसने देखा वह बालक की भक्ति का कायल हो गया। बप्पा की प्रतिमा से बात करते बालक का एक वीडियो भी यहां खूब वायरल हो रहा है। बालक की मम्मी भूमिका भोपते ने बताया कि प्रेक्षित बप्पा के प्रति प्रेम में इतना डूबा था कि वह रात में उठकर मोरिया से बातें करता था। उसके इस अनोखे प्यार को देखकर घर के सदस्य और मोहल्ला भावुक हो गया था। विसर्जन के लिए ले जाने पर वह बिलख-बिलखकर रोया कि तुम पिछली बार भी मुझे छोडक़र चले गए थे। इस बार मुझे छोडक़र मत जाओ।