Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bachhe Aur Saanp Ka Video – पूँछ से पकड़ कर सांप से खेलता नजर आया बच्चा, लोगों के उड़े होश  

By
On:

Bachhe Aur Saanp Ka Videoकहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और ये काफी नादानियाँ भी करते नजर आते है जिन्हे अनदेखा कर देते हैं। लेकिन कई बार इन बच्चों की नादानियाँ इतनी बड़ी होती है की किसी की जान पर बन जाए।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक छोटा सा बच्चा खतरनाक सांप की पूँछ पकड़ कर उसे मंदिर में ले कर आ जाता है। बच्चे के हाथों में सांप को देख कर मंदिर में मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं। 

सांपो का नाम सुनते ही ऐसे तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन जिस तरह से ये बच्चा सांप की पूँछ पकड़ कर एक खिलोने की तरह उससे खेलता नजर आ रहा है। सांप के साथ बच्चे को खेलता देख सोशल मीडिया पर मौजदू यूजर हैरान हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद सभी दंग रह गए। वीडियो में आप देखेंगे की छोटा सा बच्चा सांप को लेकर मंदिर में मौजूद लोगों के पास पहुँच जाता है जिससे मंदिर में उथल पुथल मच जाती है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Bachhe Aur Saanp Ka Video 

वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अविरल शुक्ला नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा टीशर्ट और हाफ पैंट पहने हाथों में सांप को लिए मंदिर में घुस जाता है |

इस दौरान बच्चा उस सांप से थोड़ा सा भी नहीं डरता है. वहीं जब बच्चा सांप को लेकर मंदिर में घुसता है तो उसके हाथ में सांप को देख वहां मौजूद लोग भाग खड़े होते हैं |

मंदिर में सांप लेकर पहुंचा बच्चा | Bachhe Aur Saanp Ka Video 

लोगों को डरता देख एक शख्स उस बच्चे को मंदिर से बाहर जाने को कहता है और फिर वह बच्चा बाहर आते हुए सांप को भी साथ लेकर निकल जाता है. फिलहाल इस तरह से बच्चे को सांप के साथ खेलता देख यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News