Bache or Baaz Ka Video – बाज ने बच्चे को बनाया निशाना, बच्चे को पंजे में दबोच एक जटके में भारी उड़ान,
ये भी पढ़े – महिला ने एक पुराने वाटर डिस्पेंसर और दो वाटर कैन को बेचने के लिए मांगे 41 हजार, देख दंग रह गए लोग,
Bache or Baaz Ka Video – सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले जानवरों के वीडियो हमें अक्सर देखने को मिलते हैं, जिनमें शेर, चीता, और हाथी शामिल होते हैं। लेकिन कभी-कभी आसमान के राजा, बाज, से जुड़े नजारे भी देखने दो मिलते हैं। बाज दूर तक देख सकने की क्षमता रखता है और इसकी वजह से वह अपने शिकार को बहुत दूर से भी स्पष्ट रूप से देख सकता है। जब भी उसको मौका मिलता है, वह शिकार की तरफ बढ़ जाता है और उसे दबोच लेता है। बाज की ताकत से, वह लोमड़ी और हिरण जैसे जानवरों को भी उड़ा ले जाने की क्षमता रखता है। हाल ही में बाज से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी।
ये भी पढ़े – शख्स ने ‘वंद भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन के थीम पर ऐसा रेस्तरां, देख ग्राहक रह गए दंग,
बाज ने बच्चे को बनाया निशाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में एक परिवार पिकनिक के लिए आया हुआ है. साथ में उनके छोटा सा बच्चा भी है. अब उन्हें क्या पता था कि शिकारी पक्षी ने बच्चे पर निशाना साध रखा है. ऐसा मालूम होता है जैसे बाज काफी देर से बच्चे को दबोचने की फिराक में था. जैसे ही उसे मौका मिला वो उड़कर नजदीक गया और बच्चे को पंजे में दबोच लिया. पंजे में दबोचते ही वो बच्चे को लेकर उड़ान भरने लगा. बाज नजरों से ओझल हो पाता तभी पिता की नजर उस पर पड़ गई. वो दौड़कर बच्चे को बचाने गए. अफरा-तफरी में बाज के हाथ से बच्चा छूट गया और सीधा नीचे गिर पड़ा.