हरदा – मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जन्मी एक बच्ची को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. वह उनके लिए हैरानी का विषय बन गई है. दरअसल, इस बच्ची के हाथ और पैर की अंगुलियों पर मेहंदी के निशान हैं
चूंकि, उसका जन्म नवरात्रि के पहले दिन हुआ है तो लोग इसे मां दुर्गा बुला रहे हैं। बच्ची का जन्म रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार तड़के हुआ।
बच्ची का जन्म होते ही जब डॉक्टरों ने उसे देखा तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। बच्ची की मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास का कहना है कि ये चमत्कार है। ये साक्षात देवी है.
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जन्मी एक बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है. नवरात्रि के पहले दिन इस अनोखी बच्ची के जन्म को लोग चमत्कार मान रहे हैं।
दरअसल, बच्ची की अंगुलियों पर मेहंदी लगी हुई है। उसका जन्म रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार तड़के हुआ।हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि समय से पहले जन्म होने की वजह से बच्ची की अंगुलियों पर निशान आ गए हैं।
गौरतलब है कि रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र पर जैसे ही इस बच्ची का जन्म हुआ, वैसे ही डॉक्टर भी हैरान रह गए। वे जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब माता पिता के पास लेकर आए तो केंद्र पर खुशियां छा गईं।
वहां मौजूद स्टाफ और लोग इस बच्ची को लेकर चर्चाएं करने लगे। ये खबर इस कदर फैली कि आसपास के लोग भी बच्ची को देखने स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गए।