खबरवाणी
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की ब्लॉक अध्यक्ष बनी बबिता बहाली
मुलताई। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के प्रदेश महामंत्री अतुल आर्य ,रवि सरनेकर, अनीता सोनारे , राजेंद्र कटारे कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजय साहू ब्लॉक अध्यक्ष की अनुशंसा पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन बैतूल में विकास खंड मुलताई की महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष बबीता मर्सकोले को बनाया गया।उनकी नियुक्ति पर राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सचिन राय, भोजराज गुजरे दिनेश हरफोड़े, अनिल कापसे राजू सरिया ,प्रमोद जैन, राजेश जैन , कमला परतेती, कमलेश मसराम, रमेश खाड़े, बीआर मालवीय, मंगेश धुर्वे, बृजमोहन अग्रवाल एवं जयप्रकाश परिहार ने बधाई दी है।





