Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके लोगों से भ्रामक जानकारी से दूर रहने की अपील की है

By
On:

बागेश्वर धाम।  बाबा बागेश्वर ने वीडियो जारी करके लोगों से भ्रामक जानकारी से दूर रहने की अपील की है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले 25 दिनों से फिजी, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड देशों के दौरे पर थे। शुक्रवार यानी 1 अगस्त को बाबा बागेश्वर भारत लौटकर आए।

बागेश्वर धाम में चोरी की घटना

दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ महिलाओं को बागेश्वर धाम के एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें धाम की गाड़ी में बैठाकर जबरन रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ धाम के सेवादारों का कहना है कि महिलाएं दूसरे शहरों से यहां दर्शन के लिए आती थीं। लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं।

किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें

इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने विदेश से अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो जारी कर अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक जानकारियों से सावधान रहें। उन्होंने अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की गलत सूचना को प्रसारित करने से पहले बागेश्वर धाम और स्थानीय प्रशासन से सत्यापन कर लें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सनातन धर्म की छवि को नुकसान न हो। उनका कहना है कि सनातन धर्म हमेशा से उज्ज्वल रहा है और रहेगा. इसलिए बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News