लोमड़ी के चुंगल से खरगोश ले उड़ा बाज
Baaz Ka Video – आसमान में रहने वाले सबसे खतरनाक पक्षियों में से एक है बाज जो की दूसरे सभी पक्षियों से ऊँचा उड़ता है और सबसे ख़ास बात जो बाज को सबसे अलग बनाती है वो ये है की इसकी उड़ान में आवाज नहीं होती है। और बाज के शिकार करने का तरीका भी सबसे अलग होता है।
दरअसल बाज जब भी शिकार करता है तो आसमान से ही शिकार पर निगाहें अड़ा लेता है और फिर नीचे आकर झपट्टा मार देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बाज आसमान से उड़ता हुआ नीचे आता है और फर निचे लोमड़ी के चुंगल में फसे खरगोश को अपने पंजों में दबोच कर उड़ जाता है।
लोमड़ी से खरगोश को छीन ले गया बाज | Baaz Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लोमड़ी शिकार के लिए खरगोश के पीछे पड़ जाती है. वो उसे चंगुल में लेकर दबोचने लगती है. लेकिन दूर से बाज ने लोमड़ी और खरगोश पर नजर गड़ा रखा था. वो उड़कर पास गया और लोमड़ी के चंगुल से खरगोश को छीनकर ले गया |
लोमड़ी अपने हाथ से शिकार को निकलता हुआ देखती रह गई. बाज इतना शक्तिशाली होता है वो लोमड़ी को भी उड़ा ले जाने ती क्षमता रखता है. इस वीडियो को देख कह पाना मुश्किल है कि बाज ने खरगोश की जान बचाई या निवाला बना गया।
वायरल हुआ वीडियो | Baaz Ka Video
बाज का यह वीडियो big.cats.india नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘बाज ने लोमड़ी की पकड़ से खरगोश को चुरा लिया.’