Baaz Ka Video – बाज ने बनाया खरगोश के शिकार का मन, लेकिन पलट गया पासा

By
On:
Follow Us

Baaz Ka Video – इस धरती पर अलग अलग तरह के जानवर पाए जाते हैं जिनकी अपनी अलग अलग खासियत होती है, मगर जब बात आसमान के जीव की आती है जो की सबसे खतरनाक और विशालकाय होता है जो की है बाज वो अपने शिकार को ऊपर आसमान से ही भांप लेता है और फिर तेज रफ़्तार से नीचे आ कर के हमला कर देता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बाज ऊपर से आकर निचे खरगोश पर हमला कर देता है लेकिन आखिर में पूरा पासा ही पलट जाता है।  

उल्टा पड़ गया बाज का खेल | Baaz Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक बाज आसमान से ही खरगोश के शिकार का मन बना लेता है और फिर मौके की तलाश में नीचे आता है और देखते ही देखते तेजी से खरगोश के पास पहुंच जाता है। वीडियो में आप आगे देखेंगे की अब बाज खरगोश को उठाकर उड़ान भरने ही वाला था कि उसने चाल चल दी |

खरगोश ने उल्टी दिशा में छलांग लगा ही और बाज की पकड़ से दूर हो गया. बाज ने दोबारा कोशिश की खरगोश ने फिर वहीं ट्रिक लगा दिया. वो बार-बार बाज की पकड़ से बचने में कामयाब हो जाता. इस तरह खरगोश ने आसमान के खतरनाक शिकारी से अपनी जान बचा ली। 

बच गई खरगोश की जाना | Baaz Ka Video 

आमतौर पर बाज किसी जानवर के पीछे पड़ जाए तो वो उसे दबोचकर ही दम लेता है. लेकिन खरगोश को पकड़ने में उसकी हार चाल बेकार चली गई. वहीं खरगोश अंतिम चाल चलकर बाज से खुद को बचाने में कामयाब हो गया |

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘जादूगर खरगोश.’ एक शख्स ने लिखा है, ‘फिटनेस के कारण वो बच गया.’ एक और यूजर ने लिखा है,’एक स्मार्ट खरगोश.’

Source – Internet 

Leave a Comment